• X

    सिर्फ 5 मिनट की मेहनत, चमक जाएगी आपकी रसोई

    घर में सबसे ज्यादा साफ रसोई घर को रखा जाता है. रसोई में खाना बनता है और इसलिए ये जरूरी है कि खाने बनाने की जगह को हमेशा साफ रखना चाहिए. रसोई का इस्तेमाल करने के बाद रसोई की अहम जगह सिंक, कुक टॉप, फर्श और बर्तन तो रोजाना ही साफ करते हैं. तो वहीं किचन का कुछ हिस्सा या कुछ सामान ऐसा भी होता है जो रोजाना साफ नहीं कर पाते और यह मुमकिन भी नहीं है. क्योंकि यह काम बोझिल लगता है, लेकिन हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप सिर्फ 5-10 मिनट में ही किचन को चमका सकते हैं.

    विधि

    किचन की साफ-सफाई लेकर बेहतर होगा कि एक कैलेंडर बना लें. इसमें यह लिख लें कि किन-किन चीजों की सफाई कब और कितने दिनों बाद करनी है. ऐसा करने से काम आसान हो जाएगा और साफ-सफाई बोझिल भी नहीं लगेगी.
    हफ्ते में एक बार करने वाले काम

    - किचन में मौजूद कुछ सामान ऐसे होते हैं जिन्हें हफ्ते में एक बार साफ करना जरूरी है. इसमें बर्तन धोने वाला स्क्रबर, जूना या स्पंज हैं. इन्हें धोने के बाद धूप में या हवादार जगह पर रख देना चाहिए.
    - किचन का सामान साफ करते समय रसोई के खिड़की-दरवाजे खोल दें. जिससे जमी हुई धूल-मिट्टी सफाई करने से बाहर निकल जाएगी और किचन में ताजी हवा लगेगी.
    - हफ्ते में एक बार फ्रिज में मौजूद सामान की जांच कर लें. पुराना या खराब सामान निकालकर अलग कर लें. अगर कोई खाने का सामान 3-4 दिनों से रखा हो तो उसे निकाल लें.
    - हफ्ते में एक बार किचन के सभी रैक्स, ओवन, मिक्सर, टोस्टर और गैस का बर्नर साफ कर लेना चाहिए.
    - रसोई में इस्तेमाल होने वाली डस्टर (रसोई का कपड़ा) साफ करें.

    महीने में एक बार साफ करने वाले सामान
    - जब भी हम तली भुनी चीजें बनाते हैं तो चूल्हे के आसपास की दीवारों पर तेल जम जाती है. इसे महीने में एक बार साफ कर लेना जाहिए. यहा चिमनी में काफी सारा तेल जम जाता है, तो इसे भी साफ कर लेना चाहिए.
    - फ्रिज की सफाई बहुत जरूरी है. फ्रिज को महीने में एक बार साफ जरूर करना चाहिए. फ्रिज में मौजूद साफ सामान बाहर निकाल लें और इसके अंदर के हिस्से को गीले कपड़े से पोछ लें. सभी रैक्स और ट्रे को निकालकर पानी से साफ करें.
    - किचन में मौजूद मसालों के डिब्बे साफ कर लें. ध्यान दें कि डिब्बों के ढक्कन अच्छे से लगे हों ताकि साफ करते समय पानी अंदर न जाए.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    10


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए