• X

    ये है अमिताभ बच्चन की डाइट, 75 में भी दिखते हैं फिट

    अमिताभ बच्चन की फिटनेस पिछले 4 दशक से बरकरार है. 75 के होने के बाद भी उनकी उम्र से ऐसा नहीं लगता है. फिल्म इंडस्ट्री के कुली आज भी अपने खान-पान से फिट हैं और उनकी फिटनेस का राज छुपा है उनकी डाइट में. जानिए मुकद्दर के सिकंदर की सेहत का राज क्या है?

    विधि

    अमिताभ बच्चन की फिटनेस पिछले 4 दशक से बरकरार है. 75 के होने के बाद भी उनकी उम्र से ऐसा नहीं लगता है. फिल्म इंडस्ट्री के कुली आज भी अपने खान-पान से फिट हैं और उनकी फिटनेस का राज छुपा है उनकी डाइट में. जानिए मुकद्दर के सिकंदर की सेहत का राज क्या है?

    मीडिया रिपोर्ट्स और कई अखबारों, टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई दफा अपनी सेहत का राज भी बताया. फिटनेस के लिए वे रोजाना 20-30 मिनट तक एक्सरसाइज करते हैं. उनका मानना है कि अच्छी सेहत पाने के लिए आपका सही खान-पान होना बहुत जरूरी है. दो गिलास पानी और एक कप आंवले के जूस से दिन की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन ब्रेकफास्ट में इडली , सांभर और दूध लेना कभी मिस नहीं करते. हां ब्रेकफास्ट में कुछ बदलाव करते हैं, लेकिन दूध पीना कभी नहीं भूलते. हालांकि उन्होंने चाय-कॉफी पीना कम कर दिया है, लेकिन ब्रेकफास्ट और दोपहर के खाने के बाद एक प्याली ग्रीन टी जरूर पीना पसंद करते हैं. लंच में सिंपल दाल-चावल, मल्टीग्रेन रोटी के साथ ही सलाद लेते हैं. साथ ही भिंडी की सब्जी, मूंग की दाल भी अपने खाने में शामिल करते हैं.

    शाम को वे स्प्राउट्स खाना पसंद करते हैं. कभी कभार जूस और नींबू पानी पीना पसंद करते हैं. जबकि डिनर में अमिताभ पनीर भुर्जी, सैंडविच के साथ सलाद खाते हैं. उन्होंने शराब 30 साल पहले छोड़ दी थी, लेकिन सोने से पहले दूध जरूर पीते हैं.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    101


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 24
Poor 11

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए