• X

    100 रुपये में अनलिमिटेड गोलगप्पे

    विधि

    गोलगप्पे का नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. जब खाना शुरू करते हैं तो गिनते नहीं हैं बल्कि तब तक खाते हैं जब तक पेट जवाब न दे दे. सोचिए अगर आपको अनलिमिटेड गोलगप्पे खाने को मिले तो कैसा रहेगा. चौंक गए न. अजी चौंकिए मत. गुजरात के पोरबंदर में एक पानीपुरी वाले में 100 में अनिलिमिटेड गोलगप्पे की स्कीम शुरू की है.

    पोरबंदर के रविभाई जगदंबा ने यह स्कीम शुरू की है. उनकी यह स्कीम खूब रंग ला रही है. इस स्कीम का नाम भी रवि ने मुकेश अंबानी के जियो से प्रेरित होकर रखा है. जिसमें 100 रुपये में पूरे दिन और 1000 रुपये में पूरे महीने अनलिमिटेड गोलगप्पे खा सकते हैं. उनकी इस स्कीम के चर्चे सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया में खूब हो रहे हैं. अगर आपको भी 100 रुपये में अनिलिमेट गोलगप्पों का मजा लेना है तो फिर आप गुजरात के शहर में ही जाना पड़ेगा.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    19


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 5
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए