• X

    कैसे अलग है पंजाब, राजस्थान और यूपी का करवा चौथ

    सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत रखती हैं. यह व्रत किसी से तपस्या से कम नहीं है. करवा चौथ देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन पंजाब की सुहागिन महिलाएं कुछ अलग तरीके से पूजा-पाठ करती हैं. आइए जानते हैं कैसे अलग होता है पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में करवा चौथ का त्योहार.

    विधि

    सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत रखती हैं. यह व्रत किसी से तपस्या से कम नहीं है. करवा चौथ देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन पंजाब की सुहागिन महिलाएं कुछ अलग तरीके से पूजा-पाठ करती हैं. आइए जानते हैं कैसे अलग होता है पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में करवा चौथ का त्योहार.

    कैसे मनाया जाता है पंजाब में करवाचौथ
    पंजाब में करवा चौथ (Karwa chauth) लगभग फिल्मों जैसे तरीके से मनाया जाता है. यह कह लीजिए पंजाब के करवाचौथ को ही फिल्मों दिखाया जाता है. व्रत वाले दिन सुबह सरगी खाने के बाद शाम को कथा होती है. इसमें महिलाएं एक घेरे में बैठती हैं और कोई बुजुर्ग महिला या पंडिताइन व्रत की कथा सुनाती है. इस दौरान वे थाली फिराती हैं. इससे एक दिन पहले महिलाएं पूजा में इस्तेमाल होने वाले करवे और जरूरी चीजों की खरीदारी करती हैं.
    पूजा खत्म होने के बाद सास अगर कहे तो महिलाएं पानी या चाय पी सकती हैं. फिर सास को पोइया दिया जाता है. शाम को छलनी से चांद और फिर पति का चेहरा देखने के बाद करवाचौथ का व्रत पूर्ण होता है.

    इसलिए अलग होता है राजस्थान में यह त्योहार
    राजस्थान में करवा चौथ थोड़ा हटकर होता है. खासतौर पर पूजा अलग तरीके से होती है. यहां महिलाएं मिट्टी के करवे बनाकर उसमें गेहूं और चावल भरकर पूजा करती हैं. इस दिन वे शादी का जोड़ा पहनती हैं. राजस्थान में करवा चौथ को व्रत पूर्ण‍िमा भी कहते हैं.

    क्यों छलनी से चांद देखने के बाद ही खोला जाता करवा चौथ का व्रत?

    उत्तर प्रदेश का करवा चौथ भी है उत्तम
    उत्तर प्रदेश में भी करवा चौथ पति की लंबी उम्र की कामना के साथ रखा जाता है. इस दिन घरों में खासतौर पर गौरी पूजन होता है. मिट्टी के दीयों का इस पूजा में खास महत्व होता है. वहीं चांद देखने से पहले घर में पूजा की जाती है. गुजरात में भी करवा चौथ पूरे धूम के साथ मनाया जाता है. जबकि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में इसकी परंपराएं लगभग उत्तर प्रदेश जैसी ही हैं. देश के बाकी हिस्सों में करवा चौथ फिल्मों के जैसे ही मनाया जाता है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए