• X

    कुछ ऐसा है सैफीना के बेटे तैमूर का खान-पान

    बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. बता दें कि तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. 

    विधि

    बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. आज की तारीख में उनका जलवा हर तरफ है और वे देशभर के लोगों के प्रिय हो चुके हैं. बता दें कि तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. 

    सभी बच्चों की तरह जन्म के बाद के शुरुआती महीनों में उन्होंने भी दूध ही पिया. पर दूध के बाद पहले ठोस (Solid) खाने के तौर पर तैमूर ने उबली नाश्पाती और गाजर खाई. इसे पूरी तरह से मैश कर तैमूर को दिया जाता है. दाल और इसमें मिक्स आलू भी तैमूर बड़े मजे से खाते हैं.


    मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने यह बताया है कि वे तैमूर को सुबह 7 बजे से ही जगाने लगते हैं. तैमूर के हर दिन की शुरूआत आरती से होती है और यह आइडिया उनकी नानी का है. इसके बाद तैमूर के खाना खाने के समय सैफ उनके साथ लगभग 20 मिनट बिताते ही हैं.

    सैफ यह भी बताते हैं कि जब वे अपनी बिजी शिड्यूल के चलते रात 8 बजे घर वापस लौटते हैं, तब भी कई बार उन्हें तैमूर जगे ही मिलते हैं और सैफ को दोबारा उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिल जाता है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 2

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए