• X

    खाएं बस एक टुकड़ा अदरक और पाएं इतने सारे फायदे

    अदरक की तासीर गर्म होती है और इसीलिए ठंड के मौसम में अदरक का इस्तेमाल खूब किया जाता है. वहीं अदरक से बनी कड़क चाय तो लोग दिन में 2-3 बार पी ही लेते हैं. जिससे सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है. इसके इतर अदरक में कई सारे फायदे हैं जो आपको फिट रखने में काफी मददगार होता है.

    अदरक की तासीर गर्म होती है और इसीलिए ठंड के मौसम में अदरक का इस्तेमाल खूब किया जाता है. वहीं अदरक से बनी कड़क चाय तो लोग दिन में 2-3 बार पी ही लेते हैं. जिससे सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है. इसके इतर अदरक में कई सारे फायदे हैं जो आपको फिट रखने में काफी मददगार होता है.

    - अदरक में पाया जाने वाला तत्व मसल्स मजबूत बनाता है.
    - अदरक में कोलेस्ट्रोल नहीं होता है और इसे अपने खाने में शामिल करने से हार्ट प्रॉब्लम से बचा जा सकता है. यह बुरे कोलेस्ट्रोल को कम करने में मददगार है.
    - अदरक खाने से फैट बर्निंग प्रोसेस भी तेज होती है यानि मोटापा जल्द कम होता है.
    - अदरक कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है और यह कमजोरी दूर करने में फायदेमंद है.
    - अदरक में डाइजेस्टिव एंजाइम्स होते हैं जिससे एसिडिटी के वक्त इसे खाने पर बहुत राहत मिलती है.
    - इतना ही नहीं अदरक से त्वचा के रोगों में भी राहत मिलती है. (न फेंके सूखे अदरक को)
    - खाने में अदरक शामिल करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रखा जा सकता है.
    - अदरक इंफेक्शंस से लड़ने में भी मददगार है.

     ध्यान रखने वाली बात:
    - जिन्हें पहले से ही एसिडिटी की शिकायत हो उन्हें अदरक नहीं खाना चाहिए. खाली पेट अदरक की चाय तो बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए.
    - लो ब्लड शुगर वालों को अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    6


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 5
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए