• X

    ऑयल फ्री ढोकला

    नाश्‍ते में हल्‍का खाना ही सेहत के लिए अच्‍छा रहता है. इसलिए बनाएं ऑयल फ्री ढोकला रेसिपी जो है सेहत के लिए बेहतर और स्‍वाद में टेस्‍टी...

    आवश्यक सामग्री

      2 कप चावल
      आधा कप चने की दाल
      आधा कप उड़द दाल
      एक चौथाई कप तुवर दाल
      2 टेबल स्पून दही
      1 चम्मच चीनी
      आधा चम्मच धनिया पाउडर
      आधा चम्मच बेकिंग सोडा
      1 चम्मच अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
      नमक स्वादानुसार

      छौंक के लिए
      आधा चम्मच राई के दाने
      1 टेबल स्पून तेल
      8-9 कड़ी पत्‍ते
      4 लौंग
      आधा इंच दालचीनी का टुकड़ा
      2 साबुत लाल मिर्च

    विधि

    - चावल और दालों को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें.
    - बाद में इन्हें दही डालकर पीस लें और फिर से चावल दाल के पेस्‍ट को 4 से 5 घंटे खमीर उठने के लिए रख दें.
    (रवा ढोकला)
    - अब इसमें शक्कर, नमक, बेकिंग सोडा और धनिया पाउडर डालकर प्रीहीटेड ओवन पी 35 मिनट तक बेक करें.
    - ठंडा होने पर टुकड़ों में काट लें.
    - लौंग और दालचीनी को तवे पर हल्का-सा भूनकर पीस लें. (बाजरा लौकी थेपला)
    - एक पैन या फिर छौंका लगाने के बर्तन में तेल गरम करें और छौंके की सारी सामग्री डालकर ढोकला में इस छौंक को डाल दें.
    - अपनी पसंद की चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    592


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    9
    टैग्स
Excellent 148
Good 97
Average 20
Poor 22

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए