• X

    घर में कुछ ऐसे बनाकर खाइए तिल की गजक

    तिल के गजक बनाने में थोड़ी मेहनत लग सकती है, लेकिन स्वाद के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है. सर्दी के मौसम में तिल का सेवन करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है साथ ही इस मौसम में होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      200 ग्राम सफेद तिल, साफ किया हुआ
      300 ग्राम गुड़, छोटे टुकड़ों में तोड़ा हुआ
      15-16 बादाम, कटे हुए
      15-16 काजू, कटे हुए
      2-3 इलायची, पिसी हुई
      3 चम्मच घी

    विधि

    - सबसे पहले मीडिमय आंच में एक कड़ाही रखें और इसमें तिल को अच्छी तरह भून लें. (तिल भुनने के बाद इसमें सोंधी सी खुशबू आने लगेगी.) इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें. (सर्दी में मजेदार लगेगा तिल रोल का स्वाद)
    - जब तक तिल ठंडा हो रहा है उसी कड़ाही में घी (थोड़ा सा बचा लें) और गुड़ डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
    - जब तक चाशनी तैयार हो रही है तक तिल को मिक्सर में दरदरा पीस लें.
    - एक बड़ी और गहरी प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें. (खोया-तिल बाटी )
    - अब चाशनी में इलायची पाउडर और तिल का चूरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करके चलाते हुए कुछ देर पकाएं.
    - फिर आंच बंद कर इस मिश्रण को चिकनाई लगी हुई प्लेट में डालकर फैला लें. अब इसमें कटे हुए मेवे फैला दें. जब मिश्रण थोड़ा कड़ा हो जाए तो इसे बेलन से बेलकर फैला लें.  (गुड़ वाली तिल चिक्की)
    - 10 मिनट बाद इसे चाकू के सहायता मनचाहे साइज में काट लें. (आप भी बना सकते हैं तिल-गुड़ के लड्डू)
    - 30 मिनट के लिए छोड़ दें जिससे गजक अच्छी तरह सेट हो जाए.
    - इस गजक को चाहें तो तुरंत खा लें या फिर डिब्बे में रख लें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    342


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 92
Average 30
Poor 48

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए