• X

    हरतालिका तीज का कर रही हैं व्रत तो अपनाएं ये टिप्स

    आज हरतालिका तीज है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. बता दें कि कई जगह इसे करवाचौथ की तरह ही सूर्योदय से पूर्व उठकर सरगी खाई जाती है और पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है.

    विधि

    आज हरतालिका तीज है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. बता दें कि कई जगह इसे करवाचौथ की तरह ही सूर्योदय से पूर्व उठकर सरगी खाई जाती है और पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है.

    - तीज के व्रत में प्याज और लहसुन से एकदम दूर रहें. माना जाता है कि एक दिन पहले से ऐसा करना शुरू कर दिया जाता है.
    - किसी का जूठा या बासी खाना भी खाना चाहिए.
    - व्रत के दौरान नॉन-वेज और शराब घर पर न आए तो बेहतर है.
    - खाने में लौकी और चने की दाल बनाई जाती है.
    - इस दिन उबले हुए चावल खाने की परंपरा है.
    - व्रत खोलने के बाद कढ़ी चावल जरूर खाया जाता है.
    - व्रत के दौरान पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    4


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए