• X

    घर पर ऐसे बनाएं कंडेन्‍सड मिल्‍क

    कई तरह की मिठाइयों और पकवान में कंडेन्‍सड मिल्‍क का इस्‍तेमाल किया जाता है. वैसे तो यह बाजार में मिल जाता है लेकिन इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
    • समय : 15 से 30 मिनट

    आवश्यक सामग्री

      1/2 कप मिल्‍क पाउडर
      1/4 कप चीनी
      1/4 कप पानी
      1 चम्‍मच मक्‍खन

    विधि

    - मिक्‍सी के जार में मिल्‍क पाउडर, बटर और वीनी डालकर अलग रख दें.
    - अब एक बॉउल में पानी डालकर गर्म करें जब तक कि उसमें बुलबुले न बनने लगें.
    - मिक्‍सी वाली सामग्री में पानी डालकर इसे अच्‍छी तरह ब्‍लेंड करें.
    - जब पेस्‍ट बन जाए तो इसे जार में भर कर रखें और जब मिठाई बनाएं तो घर पर तैयार किए कंडेन्‍सड मिल्‍क का इस्‍तेमाल करें.

    ध्‍यान दें: आप अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी और पानी की मात्रा का इस्‍तेमाल करें.
    - इसे ज्‍यादा दिन तक अच्‍छा बनाएं रखने के लिए जब भी उपयोग करना हो तो साफ चम्‍मच का इस्‍तेमाल करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    160


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    2
    टैग्स
Excellent 225
Good 104
Poor 21

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए