• X

    ऐसे बनाएं अपने खाने को हेल्दी, हमेशा रहेंगे फिट

    अच्छी सेहत के लिए खाने का हेल्दी होना, अच्छा होना बहुत जरूरी है. खाने को हेल्दी बनाने के कई तरीके हैं जिनमें से कुछ ये हैं. इन्हें फॉलो कर अगर आप खाना पकाएंगे तो यह स्वादिष्ट और हेल्दी दोनों बनेगा.

    विधि

    - सब्जी को छौंकने से पहले इसे उबाल लें. इससे यह कम तेल में ही भूनकर तैयार हो जाएगी.
    - ऐसा करने से सब्जियों के न्यूट्रिशन भी बने रहेंगे.
    - सफेद ब्रेड की जगह व्होल ग्रेन ब्रेड का ही इस्तेमाल करें.
    - घर हो या बाहर मैदे की रोटी की जगह गेंहू की रोटी ही खाएं.
    - हरी सब्जियों को उबालकर या फ्राई करने की बजाय सलाद बनाकर कच्चा ही खाएं. आप चाहें तो सलाद में नमक, नींबू का रस, ऑलिव ऑयल आदि मिला सकते हैं.
    - घर पर पिज्जा बना रहे हैं तो इसका बेस पतला ही रखें. तरह-तरह की सब्जियों का इस्तेमाल कर आप इसे और भी पौष्टिक बना सकते हैं.
    - ऑलिव ऑयल या केनोला ऑयल का ही इस्तेमाल करें.
    - हर तरह के फल खाएं. मौसमी फलों को तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
    - सब्जी, दाल, छोले, राजमा आदि से परहेज न करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए