• X

    बार-बार आती है छींक तो अपनाएं ये टिप्स

    आमतौर पर छींक आना स्वस्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन कई बार ज्यादा छींक आना भी समस्या का कारण बन जाता है. इसे रोकना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो छींक को कम करने में मदद करते हैं.

    विधि

    - विटामिन C का सेवन छींक को कम करने में मदद करता है. खट्टे फल और विटामिन C से भरपूर सब्जियां खाने से ज्यादा छींक आने की परेशानी से निजात मिलती है.
    - आंवला में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और ज्यादा छींक की समस्या को कम करने में मदद करते हैं.
    - छींक आने पर काली या बड़ी इलायची को चबाने से यह कम हो जाती है.
    - अदरक की चाय पीने से सर्दी-जुकाम दूर होता है जिससे एकदम से कई बार आने वाली छींकें कम हो जाती हैं.
    - सौंफ के बीज में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो छींक को रोकने में मदद करते हैं. भुनी हुई सौंफ को अदरक के साथ लेने से छींक कम हो जाती हैं.
    - पुदीने के तेल को गर्म पानी में डालकर भाप लेने से छींक बंद हो जाती हैं.
    - इसके अलावा पानी में विक्स डालकर भाप लेने से भी छींक में कमी आती है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    3


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 3
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए