• X

    खूबसूरती बढ़ाने से लेकर शुगर रोकने तक, फल खाने के ये हैं फायदे

    फ्रूट्स हमारी हेल्दी डाइट का एक अहम हिस्सा है. इसमें कैलोरी कम और एनर्जी भरपूर होती है. फ्रूट्स में कई तरह के विटामिंस, मिनरल्स आदि पाए जाते हैं जो सेहतमंद रहने के लिए काफी जरूरी है. मौसमी फलो का सेवन तो जरूर करना चाहिए.

    विधि

    फ्रूट्स हमारी हेल्दी डाइट का एक अहम हिस्सा है. इसमें कैलोरी कम और एनर्जी भरपूर होती है. फ्रूट्स में कई तरह के विटामिंस, मिनरल्स आदि पाए जाते हैं जो सेहतमंद रहने के लिए काफी जरूरी है. मौसमी फलो का सेवन तो जरूर करना चाहिए.

    - फ्रूट्स न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं.
    - खाने के साथ या खाने के तुरंत बाद फल बिल्कुल न खाएं.
    - दिन में 11 से 12 बजे के बीच आप आराम से इसे खा सकते हैं.
    - बाहर से फ्रूट जूस न पीकर इसे घर पर खुद बनाकर पीजिए.
    - जूस एक बार में नहीं बल्कि धीरे-धीरे पीजिए.
    - सही मात्रा में सही समय पर ही फल खाइए.
    - फल का सेवन बालों को सफेद नहीं होने देते हैं.
    - आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नहीं पड़ने देता.
    - एनर्जी लेवल को बढ़ता हैं फ्रूट्स.
    - फल खाने से हमारी स्किन भी अच्छी रहती है.
    - फ्रूट्स जैसे सेब, केला , ऑरेंज आदि का सेवन दिल के लिए बहुत लाभकारी है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए