• X

    ऐसे बनाएं काजू कलश

    काजू कतली से अलग ये काजू कलश है. ये दिखने में भी सुंदर हैं और पूजा की थाल में भी बहुत अच्छे लगेंगे.

    आवश्यक सामग्री

      काजू टुकड़ा: 1 किलो
      शक्‍कर: 1 किलो
      हायड्रो (रंग का): 1 ग्राम

      भरावन के लिए
      केसरी पेठा: 200 ग्राम
      कटे हुए काजू: 100 ग्राम
      कटा पिस्ता: 25 ग्राम
      केसर (भीगा हुआ): कुछ बूंदें
      इलायची पाउडर: 10 ग्राम

    सजावट के लिए

    चांदी का वर्क
    बारीक कटा पिस्ता, केसर पानी में घुला हुआ

    विधि

    - काजू को ढार्ई से तीन घंटें के लिए पानी में भिगो दें. इसमें आधा हायड्रो भी मिला लें.
    - पानी निथार कर 5-6 मिनट तक धोएं.
    - ग्राइंडर में पीस कर बारीक पेस्ट बना लें.
    - अब चीनी मिला लें, फिर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें.
    - भारी तली की कड़ाही लें और इस मिश्रण को बचे हायड्रो के साथ पकाएं.
    - जब सामग्री कड़ाही से चिपकना छोड़ दे तो कड़ाही में ही ठंडा होने दें और हाथ से मिलाएं.
    - इस मिश्रण से समान आकार के लगभग (25 ग्राम) के गोले बनाएं.
    - एक बरतन में भरावन सामग्री मिला लें.
    - जो गोले बनाए थे, उसमें यह सामग्री भर लें.
    - बोतल के ढक्‍कन की मदद से चांदी के वर्क, कटे पिस्ते और केसर से गोलों को सजाएं.
    - तैयार है काजू कलश. खाएं और खिलाएं.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    169


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    4
    टैग्स
Good 22
Average 10
Poor 7

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए