• X

    ऐसे मनेगा दिलीप कुमार का जन्मदिन, सायरा ने बनाई है खास डिश

    हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता हैं दिलीप कुमार. इतना ही नहीं बल्कि भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं युसुफ साब. अपने दौर के बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं दिलीप कुमार. आज यानी 11 दिसंबर को उनका 95वां जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उन्हें क्या खास खिलाया जाएगा.

    हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता हैं दिलीप कुमार. इतना ही नहीं बल्कि भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं युसुफ साब. अपने दौर के बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं दिलीप कुमार. आज यानी 11 दिसंबर को उनका 95वां जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उन्हें क्या खास खिलाया जाएगा.

    नया दौर, मुगल-ए-आज़म, देवदास, गंगा जमुना जैसी एक से एक हिट फिल्में देने वाले दिलीप साहब को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

    (सिंगिंग ही नहीं, कुकिंग में भी बेस्ट हैं आशा भोसले)

    हम सभी जानते हैं कि दिलीप साहब की तबीयत कुछ समय पहले से नासाज है. अब धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है तो इसी के चलते उनकी पत्नी सायरा बानो ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, 'कि यह सिर्फ दिलीप जी के फैंस की दुआओं का असर है. उन्होंने कहा कि 'सब लोग, जो इतना चाहते हैं साहब को, इतनी मोहब्बत करते हैं उनसे, दिल भर आता है.'

    हर साल दिलीप साहब की बर्थ डे पार्टी ओपन हाउस में रखी जाती रही है, जहां उनके फैंस उनसे रू-ब-रू होते थे. लेकिन इस बार इस बात का खास ख्याल रखते हुए कि दिलीप साहब को किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो, बर्थ डे पार्टी नहीं मनाई जाएगी. दिलीप जी के भाई, बहन, करीबी रिश्तेदार हमेशा इस पार्टी में शामिल होते हैं. सायरा बानो कहती हैं कि दिलीप जी को बहुत से फैंस अपनी दुआ भेज रहे हैं. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने बताया है कि इस खास मौके पर उनका पूरा घर हमेशा केक और फूलों से भर जाता है.
    (अवधी दमगोश्त कच्ची बिरयानी का खुल गया राज!)

    दिलीप साहब के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनकी फेवरेट डिश बिरयानी और वनिला आइसक्रीम का इंतजाम करने की सोची थी. इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट भी किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि, दिलीप साहब की तबीयत में अभी भी पूरी तरह से सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें बस थोड़ी सी बिरयानी चखाई जाएगी और डॉक्टर की अनुमति के बाद ही उन्हें आइसक्रीम दी जाएगी.

    (इस चीज के बिना नहीं रह सकते सलमान खान)

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए