• X

    फादर्स डे पर पापा के लिए बनाइए ये ड्रिंक्स, आ जाएगी मुस्कान

    इस साल 21 जून को फादर्स डे है. पिता के साथ बेटे और बेटी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. यह दिन पिता के सम्मान और प्यार देने के तौर पर मनाया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस दिन आप कौन-कौन सी ड्रिंक्स बनाकर अपने पापा को सरप्राइज दे सकते हैं.

    विधि

    इस साल 21 जून को फादर्स डे है. पिता के साथ बेटे और बेटी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. यह दिन पिता के सम्मान और प्यार देने के तौर पर मनाया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस दिन आप कौन-कौन सी ड्रिंक्स बनाकर अपने पापा को सरप्राइज दे सकते हैं.

    गर्मागर्म चाय या कॉफी
    सुबह-सुबह पापा के लिए बनाइए गर्मागर्म चाय या कॉफी. देखते ही खुश हो जाएगा उनका मन और पूरा दिन गुजरेगा मजे में.

    नींबू पानी
    गर्मी में इससे ज्यादा ताजगी भरा ड्रिंक और क्या होगा. गर्मी में नींबू पानी पीना बहुत सेहतमंद होता है और इसे बनाना भी चुटकियों का काम है.

    मैंगो शेक
    आम का सीजन आ गया है तो मैंगो शेक बनाना तो बनता ही है. नाश्ते के बाद पापा को सर्व करे मैंगो शेक. 

    बादाम मिल्क
    बादाम मिल्क स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से बहुत ही सही है. यह स्वाद देने के साथ-साथ सेहत भी बनाता है.

    छाछ या लस्सी
    नेकी और पूछ-पूछ. घर में दही रखी है तो देर किस बात की. बस झटपट बना लीजिए छाछ या फिर लस्सी . यह नमकीन और मीठी दोनों में ही बहुत स्वादिष्ट लगती है.

    चॅाकलेट कुकी मिल्कशेक
    चॅाकलेट और कुकीज दोनों को एकसाथ मिक्स कर मिल्कशेक बनाइए और अपने पापा को पिलाइए. यकीन मानिए उनका दिल वाकई झूम उठेगा.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए