• X

    नेशनल न्यूट्रिशन वीक: रहना है फिट तो इन चीजों को खाना है जरूरी

    इम्यूनिटी पावर का कम होना यानी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता का कम होना. इसे बढ़ाने के लिए खान-पान का सही होना बेहद जरूरी है. जब खान-पान सही रहेगा तो इम्यून सिस्टम भी मजबूत रहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसा हो आपका भोजन कि इम्यून सिस्टम रहे मजबूत.

    टिप्‍स

    इम्यूनिटी पावर का कम होना यानी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता का कम होना. इसे बढ़ाने के लिए खान-पान का सही होना बेहद जरूरी है. जब खान-पान सही रहेगा तो इम्यून सिस्टम भी मजबूत रहेगा और शरीर भी कई तरह इंफेक्शंस जैसे सर्दी, जुकाम आदि से दूर रहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसा हो आपका भोजन कि इम्यून सिस्टम रहे मजबूत.

    - खाने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन सब शामिल हो.
    - फल और सब्जियां जरूर खाएं.
    - दिनभर में 7 से 8 गिलास पानी पिएं.
    - खाने में विटामिन C जैसे शिमला मिर्च , ऑरेंज, नींबू आदि लेना न भूलें.
    - दही , मेवे, मौसमी फलों का भरपूर सेवन करें.
    - ब्रोकोली, लहसुन, बादाम , कई तरह के बीज आदि इम्यून पावर को बढ़ाते हैं.
    - खाने के साथ-साथ एक्सरसाइज भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए