• X

    अहोई अष्टमी पर करवाचौथ वाले करवे का क्या है महत्व

    अहोई अष्टमी पर करवाचौथ वाले करवे का खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इसके बिना पूजा नहीं हो सकती है. साथ ही अहोई माता की पूजा करते वक्त थाली में चावल, मूली और सिंघाड़े का फल होना भी महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए जानते हैं क्या है करवे का महत्व और कैसे की जाती है अहोई माता की पूजा.

    विधि

    अहोई अष्टमी पर करवाचौथ वाले करवे का खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इसके बिना पूजा नहीं हो सकती है. साथ ही अहोई माता की पूजा करते वक्त थाली में चावल, मूली और सिंघाड़े का फल होना भी महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए जानते हैं क्या है करवे का महत्व और कैसे की जाती है अहोई माता की पूजा.

    इस बार अहोई अष्टमी 12 अक्टूबर यानी गुरुवार को है. इस महिलाएं अपने बच्चे की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. सुबह उठकर स्नान किया जाता है और पूजा के समय ही संकल्प लिया जाता है कि, 'हे अहोई माता, मैं अपने पुत्र की लंबी आयु और सुखमय जीवन हेतु अहोई व्रत कर रही हूं. अहोई माता मेरे पुत्रों को दीर्घायु, स्वस्थ एवं सुखी रखें.' अनहोनी से बचाने वाली माता देवी पार्वती हैं इसलिए इस व्रत में माता पर्वती की पूजा की जाती है. अहोई माता की पूजा के लिए गेरू से दीवाल पर अहोई माता का चित्र बनाया जाता है और साथ ही स्याहु और उसके सात पुत्रों का चित्र भी निर्मित किया जाता है. माता जी के सामने चावल की कटोरी, मूली, सिंघाड़े रखते हैं और सुबह दिया रखकर कहानी कही जाती है. कहानी कहते समय जो चावल हाथ में लिए जाते हैं, उन्हें साड़ी/ सूट के दुप्पटे में बांध लेते हैं. सुबह पूजा करते समय लोटे में पानी और उसके ऊपर करवे में पानी रखते हैं. ध्यान रखें कि यह करवा, करवा चौथ में इस्तेमाल हुआ होना चाहिए. इस करवे का पानी दिवाली के दिन पूरे घर में भी छिड़का जाता है. संध्या काल में इन चित्रों की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन पका खाना बनाया जाता है. पके खाने में चौदह पूरी और आठ पूयों का भोग अहोई माता को लगाया जाता है. उस दिन बयाना निकाला जाता है. बयाने में चौदह पूरी या मठरी या काजू होते हैं. लोटे का पानी शाम को चावल के साथ तारों को अर्घ्य दिया जाता है. 

    अहोई पूजा में एक अन्य विधान यह भी है कि चांदी की अहोई बनाई जाती है जिसे स्याहु कहते हैं. इस स्याहु की पूजा रोली, अक्षत, दूध व भात से की जाती है. पूजा चाहे आप जिस विधि से करें, लेकिन दोनों में ही पूजा के लिए एक कलश में जलभर कर रख लें. पूजा के बाद अहोई माता की कथा सुने और सुनाएं. अहोई माता और शिव जी को दूध भात का भोग लगाएं. पूजा के पश्चात अपनी सास के पैर छूएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. इसके पश्चात व्रती अन्न जल ग्रहण कर व्रत खोलें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    8


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 2
Poor 2

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए