• X

    क्या सोने से पहले पानी पीना सही है?

    पानी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. इसकी कमी और अधिकता दोनों ही खतरनाक साबित होते हैं. पानी की कमी डीहाइड्रेशन और इसकी अधिकता से ओवरहाइड्रेशन होने की संभावना रहती है.  

    विधि

    पानी हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है और दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना बहुत जरूरी होता है. इसकी कमी और अधिकता दोनों ही खतरनाक साबित होती है. पानी की कमी डीहाइड्रेशन और इसकी अधिकता से ओवरहाइड्रेशन होने की संभावना रहती है.

    - शरीर में पानी की कमी का मूड पर बहुत उल्टा असर पड़ता है. सोने से कुछ घंटे पहले पानी पीना मूड सही रखता है और नींद भी अच्छी आती है.

    - सही मात्रा में पानी पीने से सकारात्मक भावना, संतुष्टि, और शांति का अनुभव रहता है.

    - पानी शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे बेस्ट माध्यम है. ऐसे में गुनगुना पानी पीना सही रहता है.

    - बेड पर जाने से पहले गर्म पानी पीने से आप रात में हाइड्रेटेड रहेंगे और शरीर को विषैले पदार्थों से छुटकारा मिलेगा.

    - सोने के कुछ घंटे पहले गुनगुना पानी पीना वजन कम करने में भी मददगार है.

    नोट:
    - ध्यान रखें कि सोने के तुरंत पहले पानी न पिएं क्योंकि यह आपकी नींद बर्बाद कर सकता है साथ ही दिल पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. 
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    7


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए