• X

    कपिल शर्मा की शादी के कार्ड संग आईं शगुन की ये 4 मिठाइयां

    दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बाद अब कपिल शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपिल अपनी गर्लफ्रेड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करेंगे. शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी. कपिल ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर शादी का कार्ड शेयर किया है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

    दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बाद अब कपिल शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपिल अपनी गर्लफ्रेड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करेंगे. शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी. कपिल ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर शादी का कार्ड शेयर किया है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

    अब आप सोचेंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है? शादी के कार्ड तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका-रणवीर और प्रियंका निक जोनस ने भी छपवाया था. उनके कार्ड भी बढ़िया थे. दीपिका-रणवीर के शादी का कार्ड भी काफी वायरल हुआ था क्योंकि उन्होंने दो दिन शादी करने की तारीख लिखवाई थी. उन्होंने भी अपने कार्ड के साथ एक मिठाई भिजवाई थी. हालांकि शादी के कार्ड के साथ लोग मिठाइयां या ड्राईफ्रूट्स का डिब्बा भिजवाते हैं, लेकिन कपिल शर्मा उनसे भी आगे निकल गए हैं.

    दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने कार्ड के साथ चार तरह की मिठाइयां भिजवा रहे हैं. सोशल मीडिया कार्ड और मिठाई की फोटो की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई यही बता रहा है कि चार तरह की मिठाइयां, लेकिन ये कोई नहीं बता रहा है कि वो मिठाइयां कौन-कौन सी हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कार्ड के साथ वो मिठाइयां कौन-कौन सी हो सकती हैं. जैसा कि आप जानते हैं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पंजाबी हैं. दोनों को पंजाबी खाना भी पसंद है. शादी जालंधर में होगी और आने वाले ज्यादातर गेस्ट भी पंजाबी ही होंगे. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि ये मिठाइयां भी पंजाबी ही होंगी.

    फोटो में दिख रहा है कि मिठाइयों में क्रेमेलाइज्ड ड्राईफ्रूट्स, काजू-बादाम की चिक्की, दूध-बादाम बर्फी और पिन्नी रखी गई है. पिन्नी एक तरह की मिठाई जिसे ड्राईफ्रूट से तैयार किया जाता है. इसे बनाने के लिए खोया और चीनी के साथ बादाम, काजू, पिस्ता और कुछ ड्राईफ्रूट्स डाला जाता है. यह पंजाब और हरियाणा में खूब पसंद की जाने वाली मिठाई है.
    ऐसा है कपिल शर्मा का खान-पान, रहते हैं एकदम फिट

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    10
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए