• X

    बर्थ डे स्पेशल: ये है कटरीना कैफ की खाने में पसंद

    आज 16 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का जन्मदिन है. साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हर कोई उनकी फिटनेस और खूबसूरती का दीवाना है.

    विधि

    आज 16 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का जन्मदिन है. साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हर कोई उनकी फिटनेस और खूबसूरती का दीवाना है.

    बता दें कटरीना अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं. अक्सर वे अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा करती हैं. इसके अलावा कटरीना को योगा, जॉगिंग के साथ-साथ साइकिलिंग करना भी काफी पसंद है. वे अपनी फिटनेस के साथ अपने खान-पान का भी बेहद ध्यान रखती हैं.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना अपने दिन की शुरूआत खूब सारा पानी पीकर करती हैं. वे नाश्ते में ओट्स, जूस और उबले अंडे का सफेद हिस्सा लेना पसंद करती हैं. लंच में दाल, चावल और सलाद खाती हैं. इसके अलावा दही-चावल को वे अपना कम्फर्ट फूड मानती हैं. स्नैक्स में कटरीना फल और ड्राई फ्रूट्स लेती हैं. डिनर के समय वे रोटी, वेजिटेबल सूप, दाल या उबली सब्जियां और सलाद खाती हैं.

    कटरीना के फेवरेट फूड की बात करें तो उन्हें डोसा, चीजकेक, खीर, सिनेमन रोल्स, स्टीम्ड फिश, ग्रिल्ड वेजिटेबल्स आदि खाना काफी पसंद है. वहीं चीट डे पैनकेक खाती हैं.

    Pic credit: Instagram
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए