• X

    117 साल बाद बन रहा है विष योग, राशिनुसार करें खानपान की इन चीजों का दान

    हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है. महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. कहा जाता है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

    हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है. महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. कहा जाता है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

    हिंदू ग्रंथों के अनुसार महादेव की उपासना करने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत, मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा.

    महाशिवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग
    ज्योतिषानुसार इस बार की महाशिवरात्रि पर विशेष योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा और शनि के मकर राशि में साथ होने से विष योग बनेगा, जिससे जीवन में कई तरह के संकट आने की संभावना हो सकती है. विशेषकर मेष, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए ये योग ज्यादा कष्टकारी हो सकता है.

    राशि के अनुसार करें खानपान की चीजों का दान
    मेष राशि
    इस राशि वाले लोग शिवलिंग पर कच्चा दूध, दही, गेंहू, गुड़ और लाल रंग के फूल का दान करें.

    वृषभ राशि
    शिवलिंग की पूजा कर सफेद फल, सफेद चंदन, अक्षत, चांदी, घी और सफेद वस्त्र का दान करें.

    मिथुन राशि
    शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं और मूंग, कस्तूरी, कांसा, हरा वस्त्र, पन्ना, सोना, मूंगा और घी दान करें.

    कर्क राशि
    शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद सफेद फूल, सफेद वस्त्र, चावल, चीनी, चांदी, मोती, दही का दान करें.

    सिंह राशि
    शिवलिंग पर शहद से लाल फूल, लाल वस्त्र, माणिक्य, केसर, तांबा, घी, गेहूं, गुड़ आदि का दान करें.

    कन्या राशि
    शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने के बाद हरा फूल, कस्तूरी, कांसा, मूंगा, हरा वस्त्र और घी आदि का दान करें.

    तुला राशि
    शिवलिंग पर दही से अभिषेक करें. इसके बाद इत्र, सफेद चंदन, सफेद फूल, चावल, चांदी, घी, सफेद वस्त्र का दान करें.

    वृश्चिक राशि
    शिवलिंग पर दूध और घी चढ़ाकर पूजा करें. इसके बाद गेहूं, गुड़, तांबा, मूंगा, लाल वस्त्र, लाल चंदन और मसूर की दाल का दान करें.

    धनु राशि
    शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें. पीला वस्त्र, चने की दाल, हल्दी, पीला फल, पीला फूल, सोना और घी दान करें.

    मकर राशि
    शिवलिंग पर अनार के रस से अभिषेक करें. इसके बाद पीला वस्त्र, उड़द की दाल, काला तिल, तेल, काला वस्त्र, लोहा, कस्तूरी का दान करें.

    कुंभ राशि
    शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें और काला वस्त्र, काला तिल, उड़द की दाल, तिल का तेल, छाता दान करें.

    मीन राशि
    मौसमी फलों से अभिषेक करें और चने की दाल, पीला वस्त्र, पीला फूल, हल्दी, सोना दान करें.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए