• X

    कुल्हड़ की चाय के साथ पीएम मोदी ने लिया इस खास डिश का आनंद

    आज 19 फरवरी बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के राजपथ पर हो रहे 'हुनर हाट' में अचानक से पहुंच गए. वहां उन्होंने बिहार का फेमस लिट्टी चोखा और कुल्हड़ की चाय का आनंद लिया. इसी के साथ कई कलाकारों के साथ मुलाकात भी की.

    विधि

    आज 19 फरवरी बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के राजपथ पर हो रहे 'हुनर हाट' में अचानक से पहुंच गए. वहां उन्होंने बिहार का फेमस लिट्टी चोखा और कुल्हड़ की चाय का आनंद लिया. इसी के साथ कई कलाकारों के साथ मुलाकात भी की.

    बता दें कि केंद्रीय रेल और वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी, शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी, अध्यक्ष ICCR डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने 13 फरवरी, 2020 को दिल्ली के राजपथ पर इस 20 वें हुनर हाट का उद्घाटन किया था.


    लिट्टी चोखा के लिए उन्होंने 120 रुपये भी दिए. बता दें कि लिट्टी-चोखा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का लोकप्रिय पकवान है.


    पीएम मोदी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कुल्हड़ की चाय की चाय का लुत्फ  उठाया. 2 चाय के मोदी ने 40 रुपये भी दिए.

    यहां देश के हर एक राज्य के खास पकवान मिल रहे हैं जिनका लुत्फ दिल्लीवासी उठा रहे हैं. 'हुनर ​​हाट' 'कौशल को काम’ की थीम पर आधारित है. स्वदेशी उत्तम हस्तनिर्मित चीजों को प्रदर्शित करने के लिए 250 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. यहां आप किचन के कई सारे बर्तन भी खरीद सकते हैं और हस्तशिल्प की कई वस्तुएं भी आपके आकर्षण का केंद्र बनेंगी. यह हुनर हाट 23 फरवरी तक चलेगा.

    प्रधानमंत्री मोदी ने 'हुनर हाट' में जायके की तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है.

    Pic: NarendraModi_official
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    4


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए