• X

    पीएम मोदी और राहुल गांधी की तरह है तैमूर की मॉर्निंग डाइट

    बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. तैमूर की फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. 2 साल की उम्र में ही तैमूर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया जगत में चर्चा होती रहती है.अब करीना कपूर ने तैमूर को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. वो तैमूर की डाइट प्लान. इसमें उन्होंने बताया कि तैमूर को घर का बना खाना दिया जाता है.

    विधि

    बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. तैमूर की फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. 2 साल की उम्र में ही तैमूर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया जगत में चर्चा होती रहती है.अब करीना कपूर ने तैमूर को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. वो तैमूर की डाइट प्लान. इसमें उन्होंने बताया कि तैमूर को घर का बना खाना दिया जाता है.

    तैमूर को जो चीजें दी जाती हैं और जो उसे पसंद हैं, वैसी ही चीजें PM Narendra Modi और Rahul Gandhi को भी पसंद हैं. 

    तैमूर को लेकर क्या बोलीं करीना
    करीना पति अभिनेता सैफ अली खान साथ डायटिशियन ऋजुता दिवेकर से डाइट और लाइफस्टाइल को बात कर रहीं थीं. सवाल-जवाब के बीच जब उनसे तैमूर की डाइट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं हाइपर पैरानॉयड हूं. तैमूर पार्टियों में जाता है तो उसे वहां खाने की परमिशन नहीं है, लेकिन यह भी गलत है, पर हां, उसे कभी-कभी चिप्स खाने की परमिशन है. तैमूर की डाइट में ज्यादातर घर पर पकाए हेल्दी फूड होते हैं, जैसे खिचड़ी, इडली और डोसा. मैं तैमूर का डाइट प्लान भी बनाती हूं, जो कि हर महीने बदलता है. हर महीने मैं तैमूर की पसंद के अनुसार डाइट में बदलाव करती हूं, महीने में जो भी फल और सब्जियां उसे खाना चाहिए वो सब होती हैं. वो इन चीजों को एन्जॉय भी करता है.''


    कैसा है पीएम मोदी का खान-पान
    पीएम नरेंद्र मोदी को भी मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में हल्का खाना पसंद है. गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी उनकी फेवरेट लिस्ट में है. वे हमेशा हल्‍का-फुल्‍का खाना पसंद करते हैं जैसे पोहा, इडली या डोसा. जबकि पीएम मोदी दिन के भोजन में चावल , दाल, सब्जी और दही शामिल करते हैं. भाषण के दौरान वे हमेशा तेज आवाज और जोशीले दिखते हैं. इसके लिए वे अपने गले का विशेष ध्यान रखते हैं. गला ठीक रहे इसलिए वे हमेशा गुनगुना पानी पीते हैं.


    राहुल गांधी का फूड डेस्टिनेशन

    राहल गांधी रिच डाइट लेना पसंद करते हैं. चॉकलेट और कॉफी उनकी पसंदीदा चीजों में शामिल है. वहीं खान-पान में दाल-चावल, रोटी सब्जी के अलावा वे साउथ इंडियन खाने के शौकीन है. वे वेज के साथ ही इंडियन कोस्टल नॉनवेज के शौकीन हैं. उनका फेवरेट डेस्टिनेशन दिल्ली का अशोका होटल, सागर रत्ना है. जहां वे अक्सर इडली, डोसा और सांभर खाने आते-जाते हैं. जबकि अपने इटली के दोस्तों और रिश्तेदारों को वे बढ़िया इटैलियन फूड खिलाने के लिए ताज मान सिंह होटल में ले जाते हैं.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 2
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए