• X

    गर्मी में खाएं-पीएं ऐसी 5 चीजें बचेंगे रहेंगे लू से

    गर्मी में शरीर में पानी की कमी और हीट स्ट्रोक का होना लाज्मी है. ऐसे में हमें उन चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमें पानी की भरपूर मात्रा हो. इनके सेवन से शरीर में तरावट बनी रहेगी. घर से निकलने से पहले और बाहर भी इन चीजों को लेते रहना बेहद कारगर साबित होता है.

    विधि

    गर्मी में शरीर में पानी की कमी और हीट स्ट्रोक का होना लाज्मी है. ऐसे में हमें उन चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमें पानी की भरपूर मात्रा हो. इनके सेवन से शरीर में तरावट बनी रहेगी. घर से निकलने से पहले और बाहर भी इन चीजों को लेते रहना बेहद कारगर साबित होता है.

    छाछ
    छाछ में पानी की मात्रा बहुत होती है. यह प्रोबॉयोटिक्स से भरा होता है और इसका सेवन बॉडी को हाइड्रेट रखता है. इसे पीने से लू नहीं लगती है और शरीर में तरावट बनी रहती है.

    आम का पन्ना
    गर्मियां आते ही आम पन्ना आम का मौसम आ जाता है. यह लू की मार से बचाता है. कच्चे आम को उबालकर काला नमक, चीनी और जीरे के साथ इसे बनाया जाता है. यह हीट स्ट्रोक से बचने में काफी फायदेमंद है.

    प्याज का रस

    प्याज और प्याज का रस दोनों ही लू में फायदेमंद होते हैं. इसका रस हीट स्ट्रोक से बचने में काफी लाभकारी है, इसलिए घर से निकलने से पहले प्याज खाकर निकलने की सलाह दी जाती है. साथ ही जेब में प्याज रखना भी अच्छा रहता है. शहद के साथ इसका रस पीना हीट स्ट्रोक से बचाए रखता है.

    मूंग दाल
    मूंग दाल को उबालकर इसका पतला पानी पीने से हीट स्ट्रोक से दूर रहा जा सकता है. यह शरीर के तापमान को कूल डाउन करता है.

    इमली का पानी

    इमली का पानी डीहाइड्रेशन से बचाने का काम करता है. इमली को पानी में भिगोकर, उबालकर, छानकर और फिर इसमें चीनी या शहद मिलाकर इसे पिया जाता है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए