• X

    जानिए सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं खानी चाहिए ये चीजें

    ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद खाना नहीं खाना चाहिए. जैन धर्म के लोग इस नियम का पालन भी करते हैं. आयुर्वेद की मानें तो सूर्यास्त से पहले खाना खा लेना चाहिए. जबकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें खाने से परहेज करना चाहिए. वैसे सभी धर्मों में खाना खाने के अपने-अपने नियम हैं. जैसे खाने से पहले पानी पीना अच्छा होता है, भोजन के दौरान पानी नहीं पीना चाहिए या भोजन करने के बाद 40-45 मिनट ही पीना चाहिए. तभी इससे शरीर को लाभ मिल सकता है.

    विधि

    ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद खाना नहीं खाना चाहिए. जैन धर्म के लोग इस नियम का पालन भी करते हैं. आयुर्वेद की मानें तो सूर्यास्त से पहले खाना खा लेना चाहिए. जबकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें खाने से परहेज करना चाहिए. वैसे सभी धर्मों में खाना खाने के अपने-अपने नियम हैं. जैसे खाने से पहले पानी पीना अच्छा होता है, भोजन के दौरान पानी नहीं पीना चाहिए या भोजन करने के बाद 40-45 मिनट ही पीना चाहिए. तभी इससे शरीर को लाभ मिल सकता है.
    यहां हम बता रहे हैं कि सूर्यास्त बाद कुछ चीजें नहीं खानी चाहिए. नहीं तो ये शरीर में विषाक्त का काम करती हैं. जानिए क्या हैं वे चीजें और खाने के बाद क्या हो सकता है नुकसान.

    क्या नहीं खाना चाहिए

    - ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद, फल, गन्ने, जंक फूड का सेवन नहीं करना चाहिए.
    - जबकि रात में फल, दही, सत्तू, मूली और बैंगन नहीं खाना चाहिए. 
    (इन 10 चीजों को भूलकर भी न रखें फ्रिज में...)

    - गर्म खाद्य-पदार्थों, ज्यादा मिर्च-मसाले और अम्लीय रसों से बने खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
    (नहीं चाहते हैं सांवला होना तो इन चीजों से रहें दूर)

    - अगर खाने के बाद आप चाय, कॉफी पीने का शौक रखते हैं, यह स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है.
    - फलों के साथ सब्जियां या सब्जियों के बाद फल नहीं खाना चाहिए.
    (इन चीजों के बाद दूध से करें परहेज, नहीं तो कर बैठेंगे खुद का नुकसान)

    - रात के खाने में दूध, दही और सलाद में प्याज नहीं खाना चाहिए. जबकि सूर्यास्त के समय इन चीजों से दूर ही रहना चाहिए

    इसके पीछे चार मुख्य कारण है.
    - सूर्यास्त से पहले खाना खाने से भोजन को पचने के लिए सुबह तक उचित समय मिल जाता है जिससे पाचन तंत्र तंदुरुस्त रहता है.
    (सर्दी में लें इन 5 कॉम्बो लजीज डिशेज का मजा...)

    - इस समय भोजन करने से कई प्रकार के रोगों से बचाव हो जाता है. रात के समय भोजन में बैक्टीरिया और अन्य जीव चिपक जाते हैं या स्वयं उत्पन्न हो जाते हैं. जिससे बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
    (ऐसी चीजें जिन्हें खाने से नहीं बढ़ेगा वजन)

    - सूर्य ढलने के बाद मौसम में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण सूक्ष्म जीव और बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं. दिन के समय सूर्य की तपश के कारण ये पनपते नहीं लेकिन सूर्यास्त के बाद नमी बढ़ने से ये सक्रिय हो जाते हैं.
    (रोज खाएं ये 5 फल, कम हो जाएगा मोटापा)

    - सूर्यास्त के पश्चात पेड़-पौधे, पशु-पक्षी अपने-अपने घरौंदे में चले जाते हैं. भोजन की प्रकृति में भी परिवर्तन आता है और खाने में मौजूद गुण या पोषक तत्व नष्ट होने लगते हैं. सूरज ढलने के बाद खाना बासी और दूषित होना शुरू हो जाता है. जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
    (डिप्रेशन से निकलना हो बाहर तो खाने से करें प्यार)

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    5


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए