• X

    स्ट्रॉबेरी जैम

    बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ब्रेड-जैम का टेस्ट बहुत पसंद होता है. जैम को घर में तैयार किया जाए तो यह स्वाद दोगुना हो जाएगा. पेश है स्ट्रॉबेरी जैम बनाने का तरीका -

    आवश्यक सामग्री

      2 किलो स्ट्रॉबेरी
      3 कप चीनी
      1/4 कप नींबू का रस
      एक चम्मच मक्खन (बटर)

    विधि

    - स्ट्रॉबेरी को धोकर इनका ऊपरी डंठल निकाल दें.
    - अब बर्तन में स्ट्रॉबेरी और चीनी डालकर मिक्स करें. इसे ढककर रातभर रखा रहने दें.
    - इसके बाद स्ट्रॉबेरी और चीनी वाले बर्तन को गैस पर रखकर धीमी आंच में पकाएं.
    - जब चीनी पूरी तरह घुल जाए तो इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें. इसे तेज आंच पर लगभग 8 मिनट तक पकाएं.
    - अब गैस बंद करके इसमें मक्खन डालकर मिलाएं. तैयार है स्ट्रॉबेरी जैम.
    - इसके बाद 15 से 20 मिनट तक जैम को ठंडा होने दें. फिर इसे एक कांच के जार में रखें और जब चाहें इसका स्वाद लें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    117


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    2
    टैग्स
Good 13
Poor 3

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए