5 मिनट में तैयार हो जाएगा यह भापा दोई ...

offline
भापा दोई बंगाल में बनाई जाने वाली एक खास पारंपरिक डिश है जिसे अपने नाम के अनुसार भाप में ही तैयार किया जाता है और यह पलक झपकते ही बन जाती है. आइए जानते हैं इस लाजवाब डिजर्ट को बनाने का तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप कंडेंस्ड मिल्क
    1 कप फूल फैट हंग कर्ड (दही)
    1 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर

सजावट के लिए

1 छोटा चम्मच पिस्ता (लंबा कटा हुआ)

विधि

- सबसे पहले एक बॉउल में कंडेंस्ड मिल्क, दही और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. ध्यान रहे की गांठ बिल्कुल न पड़े.
- तैयार मिश्रण को अब एक प्लेट में डालें और हाई हीट पर 40 सेकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख दें. (दही का शरबत बनाने की विधि)
- तय समय के बाद माइक्रोवेव का स्विच बंद कर दें.  (दही की चटनी)
- भापा दोई तैयार है. आप इसे गर्म या ठंडा जैसा मनचाहे पिस्ते से गार्निश कर सर्व कर सकते हैं. (जीरा-काली मिर्च वाला दूध)

नोट:
- आप इसमें ऑरेंज फ्लेवर डालकर भी बना सकते हैं.