माइक्रोवेव में ऐसे बनाएं एगलेस मग केक

offline

केक खाने का मन है लेकिन बनाने में झंझट महसूस हो रही है तो बता दें कि अब आप घर पर ही मिनटों में बना सकते हैं माइक्रोवेव एगलेस मग केक .

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : बेक्‍स
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    तीन चम्‍मच मैदा
    डेढ़ चम्‍मच कोको पाउडर
    तीन चम्‍मच पिसी हुई चीनी
    चुटकीभर बेकिंग सोडा
    चुटकीभर नमक
    तीन बड़ा चम्‍मच तेल
    तीन बड़ा चम्‍मच दूध
    एक चौथाई छोटा चम्‍मच वनिला एसेंस
    एक छोटा चम्‍मच चॉको चिप्‍स

विधि

- सबसे पहले एक कॉफी मग में मैदा, चॉको पाउडर, नमक और बेकिंग सोडा डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें.
- अब इसमें तेल, दूध और वनिला एसेंस डालकर अच्‍छी तरह से फेंट लें. पेस्‍ट के पूरी तरह से क्रीमी होने तक इसे फेंटते ही रहें.
- अब इसके ऊपर चॉको चिप्‍स डालकर लगभग 10-15 मिनट तक बेक करें.
- ध्यान रहे कि माइक्रोवेव को 185 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट जरूर कर लें.
- तैयार है माइक्रोवेव एगलेस मग केक.

नोट:
- ओवन प्रूफ मग इस्‍तेमाल करें.
- चॉको चिप्‍स आप अपनी मर्जी के अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं.