ऐसे बनाइए गुलाब नारियल लड्डू

offline
अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो आपको ये डिश यकीनन बहुत पसंद आएगी. कम समय और कम सामग्री में यह डिश बनकर तैयार हो जाती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 ब्रेड स्लाइस
    4 टेबलस्पून रोज सिरप
    250 ग्राम मावा
    250 ग्राम मिक्स मावा
    1/2 कप नारियल बुरादा
    2 टेबलस्पून ठंडाई पाउडर

विधि

- सबसे पहले सभी ब्रेड को बीच में से गोलाकार में काट लें.
- दूसरी ओर एक प्लेट में मावा, मेवा और ठंडाई पाउडर मिलाकर इसे अच्छे से गूंद लें.
- तैयार स्ट्फिंग को एक ब्रेड पर रखकर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस रख दें.
- अब हथेलियों को चिकना कर इसे लड्डू का शेप दें.
- अब इन्हें रोज सिरप में डिप कर नारियल के बुरादे पर लपेट लें.
- तैयार है गुलाब नारियल लड्डू. फ्रिज में रखकर ठंडा सर्व करें.