बनाइए आलू पुदीना पराठा, सबको आएगा पसंद

offline
भरवां पराठों का स्वाद हर किसी को पसंद होता है. चाहे वो आलू का हो, या गोभी का या फिर प्याज और मूली, सभी का स्वाद अलग-अलग होता है और सभी इन्हें बड़े चाव से भी खाते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो आलू (उबले हुए)
    एक कटोरी पुदीने की पत्ती (बारीक कटी हुई)
    एक कप आटा
    एक कप मैदा
    दो प्याज (बारीक कटा हुआ)
    एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
    एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    तेल पराठा सेंकने के लिए  
    पानी आटा गूंदने के लिए

सजावट के लिए

एक छोटा चम्मच हरा धनिया

विधि

- सबसे पहले एक परात में आटा, मैदा, नमक और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब इसमें धीरे-धीरे कर पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंदें.
- दूसरी ओर स्टफिंग बनाने के लिए एक बाउल में आलू को अच्छे से मैश करें.
- अब इसमें प्याज, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, पुदीने की पत्तियां और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.
- अब गूंदे हुए आटे की लोइयां बना लें.
- लोई को गोलाकार में बेलकर इसके बीचों-बीच आलू का भरावन भरकर पोटली बनाएं.
- अब लोई को हल्के हाथों से दोबारा बेल लें.
- मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें.
- तवे के गरम होते ही रोटी को दोनों तरफ से हल्का सेंकें.
- अब दोनों तरफ तेल लगाकर इसका पराठा सेंक लें. इसी तरह से सभी पराठें सेंक लें.
- तैयार है आलू पुदीना पराठा. पराठों पर ऊपर से हरा धनिया डालकर अचार और दही के साथ सर्व करें.