आलू की पूरी
offline
संडे का नाश्ता कभी-कभी थोड़ा रोचक बनाने के लिए आप आलू पूरी की ये रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 - 4
- समय : सिर्फ 20 मिनट
- मील टाइप : वेज,डिनर
आवश्यक सामग्री
-
1 कटोरी आटा
2 उबले हुए आलू
1 बारीक कटी प्याज
हरी मिर्च
थोड़ी सी अजवायन
कटा हरा धनिया
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
विधि
- आटे को छानकर उसमें एक चम्मच तेल, नमक और अजवायन डाल कर गूंथ लें.- अब उबले आलू को छिलकर मैश कर लें, इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज, कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ता, लाल मिर्च, नमक डाल कर अच्छी तरह मिला लें.
- एक कड़ाही में तेल गर्म कर लें. आटे की लोई को बेल कर इसमें थोड़ा-सा आलू भरकर किनारों को चिपका दें और हल्के हाथों से बेल लें.
- पूरी को हल्की आंच पर सुनहरी भूरी होने तक तल लें.
- कुरकुरी आलू की स्टफ्ड पूरी को दही के साथ सर्व करें.