इस तरह से बनाएं पनपथी रोटी

offline
आप बेलन से बनाई गई रोटी का स्वाद तो रोजाना लेते हैं पर क्या कभी हाथ से बनी रोटी का स्वाद लिया है. अगर नहीं लिया तो अब बनाइए हाथ से गेंहू के आटे की स्वादिष्ट पनपथी रोटी. यह खाने में बेलन से बनी रोटी से ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप गेंहू का आटा
    1/2 कप बेसन
    1/2 टीस्पून अजवाइन
    2 टीस्पून तेल
    2 टेबलस्पून घी
    1 टीस्पून से थोड़ा कम नमक
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में आटा, बेसन, अजवाइन, नमक और तेल डालकर मिला लें.
- इसमें गुनगुना पानी डालते हुए सख्त आटा गूंद लें और 20 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- 20 मिनट बाद आटे को थोड़ा मसल कर इनकी लोइयां तोड़ लें.
- अब हाथ पर हल्का सा पानी लगा कर आटे की लोई को एक हथेली पर रखकर दूसरी हथेली से इसे बढ़ाते जाएं और पतला कर लें.
- मीडियम आंच पर तवे को गर्म करने के लिए रख दें.
- तवे के गर्म होने पर रोटी डालकर एक तरफ सेंक लें फिर दूसरी तरफ पलट कर भी सेंक लें.
- अब तवा हटकर रोटी को मीडियम आंच पर चिमटे की मदद से डायरेक्ट सेंक लें.
- इसी तरह से सारी रोटी तैयार कर लें.
- तैयार है पनपथी रोटी. इसे गरमागरम सब्जी के साथ सर्व करें.