मक्‍के की रोटी

offline
मक्के की रोटी बना रहे हैं तो ऐसे करें उसकी तैयारी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • मील टाइप : लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    मक्‍के का आटा: 450 ग्राम
    गेहूं का आटा: 100 ग्राम
    नमक: स्वादानुसार
    अजवायन: (ऑप्‍शनल): 1 ग्राम
    पानी: 250 मिली
    रिफाइंड: 50 एमएल
    सफेद मक्खन

विधि

तैयारी
मक्‍के और गेहूं के आटे को छानकर इसमें नमक-अजवायन मिला लें. अच्छी तरह मिलाकर पानी से नरम गूंथ लें. इसके बाद 30 मिनट तक गीले कपड़े से ढक कर रखें. गुंधे आटे की बराबर आकार की लोइयां बनाएं और 5 मिनट तक रखें.

विधि
हर लोई को या तो चकले-बेलन या हाथ से रोटी बनाएं फिर रिफाइंड से तवे पर सेकें. सरसों के साग, सफेद मक्खन और गुड़ के साथ सर्व करें.

नोट: मक्‍के की रोटी सिर्फ मक्‍के के आटे से बनाई जाती है, लेकिन यह जल्दी टूट जाती है, इसलिए यदि आपका हाथ सधा हुआ नहीं है तो गेहूं का आटा मिला लें. रोटी आसानी से बन सकेगी.