मेथी-मक्का की रोटी

offline
मेथी-मक्का रोटी खाने का मजा साग के साथ है. इसे लंच या डिनर के लिए बनाया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,लंच

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम मक्का आटा
    1 हरी मिर्च बारीक कटी
    1 कप बारीक कटी हुई मेथी
    1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    स्वादानुसार नमक
    तलने के लिए घी

विधि

- मक्का आटा छान लें और मेथी को अच्छी तरह से धोकर आटे में मेथी, लाल मिर्च, हरी मिर्च और नमक डालकर आटे को मिला लें.
- अब गुनगुने गरम पानी से नरम आटा गूंथें.
- गूंथे हुए आटे से आवश्यतानुसार लोई बनाएं बेल लें.
- तवा गरम करके रोटी डालें और दोनों तरफ से सेकें. सेंकते समय दोनों तरफ से घी या तेल लगाएं और अच्छी तरह सेंक लें.
- इस रोटी को साग, कढ़ी या चटनी के साथ सर्व करें.