अब इस तरीके से रेस्टोरेंट जैसी रुमाली रोटी बनाएं घर पर

offline
रेस्तरां में अगर खासतौर पर रुमाली रोटी का स्वाद लेने जाते हैं तो क्यों न इसे घर पर बनाना सीखें. इसका मजा कबाब, दाल बुखारा, दाल मखनी, शाही पनीर आदि के साथ लिया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 1.5 से 2 घंटे
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    तीन कप गेहूं का आटा
    एक कप मैदा
    दो कप पानी आटा गूंदने के लिए
    सूखा आटा, रोटी बेलने के लिए

विधि

- आटे और मैदे को एक छलनी से छान कर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पतला आटा गूंद लें.
- तैयार आटे को हल्के गीले कपड़े से ढक कर 2-3 घंटे के लिए रख दें.
- अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें.
- साथ ही तलने के काम आने वाली कड़ाही को गैस पर उलटा करके गर्म करें. यानी जिस हिस्से में तलने के लिए तेल डाला जाता है, वह गैस पर रहेगा और दूसरा हिस्सा ऊपर की ओर होगा.
- जब तक यह गर्म हो, एक छोटी लोई को पतला बेल लें. इसके लिए आपको थोड़ी प्रैक्ट‍िस की जरूरत होगी क्योंकि रोटी को इतना पतला बेलना है कि इसके आरपार हल्का नजर आए.
- अब कडा़ही के ऊपर वाले हिस्से पर हल्का तेल लगाएं और बेली हुई रोटी को इस पर रखें.
- करीब 10 सेकंड में या जैसे ही इसमें बुलबुले दिखने लगें, इसे पलट दें. और दूसरी ओर से भी हल्का सुनहरा होने तक सेंकें.
अगर यह कच्ची लगे तो एक मोटे कपड़े से गांठ बनाकर इसे हल्के हाथ से दबाकर सेंक लें.
- अब रोटी को कड़ाही से हटाकर फोल्ड करके गर्मागर्म परोसें. इसी तरह बाकी आटे से और रुमाली रोटी तैयार करें.