ये है डांसिंग मास्टर प्रभु देवा की खाने में पसंद

offline

3 अप्रैल को प्रभु देवा का जन्मदिन है. प्रभु देवा एक भारतीय नृत्य कोरियोग्राफर, फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता हैं जिन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है.
खान-पान की बात करें तो प्रभु देवा शुद्ध शाकाहारी हैं और घर का बना खाना ही पसंद करते हैं. रात का खाना वे शाम 7 बजे से पहले ही खा लेते हैं. बीच में भूख लगने पर वे ताजा और मौसमी खा फल लेते हैं. बिसे बिले भात उनकी फेवरेट डिश है. प्रभु देवा चाहे भारत में हो या विदेश में वे अपने खाने का समय हमेशा एक ही रखते हैं.

कुछ ऐसा रहता है उनके पूरे दिन का डाइट प्लान:

- प्रभु देवा अपने दिन की शुरुआत सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच उठकर एक कप ग्रीन टी से करते हैं.
- ब्रेकफास्ट में या तो दूध कॉर्न फ्लेक्स या फिर इडली डोसा खाना पसंद करते हैं.
- शूटिंग के दौरान प्रभु देवा यूनिट का बना खाना ही खाते हैं. लंच के साथ उन्हें पापड़ बहुत पसंद है.
- डिनर कई बार स्किप कर देते हैं. वहीं मुंबई में होने पर चाट, पोहा और चेन्नई में इडली डोसा खा लेते हैं. प्रभु देवा डिनर में चावल बिल्कुल नहीं खाते हैं.
- उनका डिनर भी शाम के 7 बजे तक हो जाता है. डिनर के बाद भी अगर कभी भूख लगे तो वे अंडे के सफेद हिस्से की भुर्जी खा लेते हैं.
- प्रभु देवा को मां के हाथ का बना डोसा, इडली पायसम, रवा लड्डू, चकली आदि सब बहुत पसंद है और उन्हें हर चीज में आलू बहुत पसंद है.
- फलों में प्रभु देवा को केले खाना बहुत पसंद है. लंच से पहले और बाद में भी वे केला खाते हैं.
- केले के अलावा उन्हें तरबूज और आम भी पसंद है.
- विदेश जाने पर वे चॉकलेट मफिंस, मिल्क शेक और आइसक्रीम करूर लेते हैं.
- चाइनीज रेस्टोरेंट में जाना उन्हें बहुत पसंद है.

खाने-पीने के अलावा वे अपनी फिटनेस का भी बहुत ध्यान देते हैं. थोड़ा सा भी वजन बढ़े तो वे तुरंत ही एक्सरसाइज कर इसे कम कर लेते हैं.