इस इंसान की वजह से आज इतनी खूबसूरत दिखती हैं सोनम

offline

विधि

बॉलीवुड की फैशन आइकन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 को हुआ था. फिल्म सांवरिया से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सोनम फिल्मों आने से पहले वह इतनी स्लिम और फिट नहीं थी जितनी आज हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वह काफी मोटी थीं और सिनेमाई दुनिया में कदम रखने के लिए उन्होंने 35 किलो तक वजन घटाया था. उन्हें इस कदर खूबसूरत बनाने का क्रेडिट उनकी मां को जाता है.
मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो फिल्मों में आने से पहले उनके एक्स्ट्रा फैट को घटाने का काम उनकी मां की स्ट्रिक डाइट ने किया है. डाइट में उन्हें चॉकलेट और आइसक्रीम बिल्कुल माना था. इसमें कम कार्बोहाइड्रेट, हाई प्रोटीन और दिन में 5 बार प्रॉपर खाना शामिल है. जिसकी बदौलत सोनम आज बेहद खूबसूरत दिखती हैं. (पाव भाजी की चटोरी हैं सोनम कपूर)
शूटिंग के दौरान वह फल खाना पसंद करती हैं. साथ ही अगर कहीं सफर पर जाती हैं तो बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए नारियल पानी, खीरे का जूस या फिर मठ्ठा पीती हैं. मुंबई की सड़कों पर निकलती हैं पाव भाजी खाना मिस नहीं करती हैं.

ये सोनम कपूर डाइट प्‍लान
ब्रेकफास्‍ट: फल और अनाज (ओटमील)
दोपहर का स्‍नैक: प्रोटीन शेक, ब्राउन ब्रेड और अंडे का सफेद भाग
लंच: रोटी, सलाद, दाल और ग्रिल्‍ड चिकन या मछली
शाम का स्‍नैक: ब्राउन ब्रेड और अंडे का सफेद का भाग
डिनर: सूप, सलाद और ग्रिल्‍ड चिकन या मछली