मूली की चटनी

offline
मूली का अचार और सलाद दोनों ही बहुत पसंद किया जाता है और इसी का एक अलग स्‍वाद ट्राई करने के लिए बनाएं इसकी मजेदार चटनी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    2 मूली, मीडियम आकार की
    1 कप ताजा दही
    1 छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर
    1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च
    1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
    1 चम्‍मच कटा हरा धनिया
    नमक स्वादानुसार

विधि

- मूली को धोकर छील लें और इसे कद्दूकस कर लें.
- अब दही को एक बाउल में डालकर फेंट लें और उसमें कद्दूकस की हुई मूली और नमक डालकर मिलाएं.
- तैयार पेस्‍ट में भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर मिला लें.
- मूली की चटनी तैयार है. इसे पराठे, पूरी या चावल के साथ सर्व करें.