थाई स्वीट चिली सॉस बनाने की विधि

offline
थाई स्वीट चिली सॉस मार्केट से खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. इसे घर पर बहुत जल्दी और आसानी से बना जा सकता. थाई कुजीन का स्वाद इस सॉस से बढ़ जाता है. इसे चाइनीज फूड में डाला सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप चीनी
    1/2 कप सिरका
    1/2 कप पानी
    1 टीस्पून ताजी लाल मिर्च
    1/2 टेबलस्पून लहसुन
    1 टीस्पून अदरक
    1/2 टेबलस्पून टोमेटो केचप
    1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर

विधि

- थाई स्वीट चिली सॉस को बनाने के लिए लाल मिर्च, लहसुन, अदरक बारीक काट लें.
- अब एक बर्तन में कॉर्नफ्लोर और 2 टेबलस्पून पानी डालकर घोल बना लें.
- अब गैस पर पैन रख लें.
- इसमें चीनी, सिरका, लाल मिर्च, लहसुन, अदरक, टोमेटो केचप और पानी डालकर उबाल लें और 1 मिनट तक पकाएं.
- ऊपर बने हुए कॉर्नफ्लोर के घोल को इसमें डाल दें.
- 2 मिनट तक पकाकर आंच से उतार लें.
- तैयार है थाई स्वीट चिली सॉस.
- इसे गर्मागर्म सर्व करें.
- इसे फ्रीज में स्टोर करके भी रख सकते हैं.