ये है टमाटर प्याज की चटनी

offline
चटनी किसी भी खाने का स्वाद बढ़ा देती है. टमाटर प्याज की चटनी का खट्टा-मीठा और तीखा स्वाद सभी को यकीनन बहुत पसंद आएगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 प्याज
    2 टमाटर
    3 हरी मिर्च
    नमक स्वादानुसार
    1/4 टीस्पून देगी लाल मिर्च (चाहें तो)
    2 टीस्पून तेल

विधि

- सबसे पहले प्याज को धोकर बड़े टुकड़ों में काट लें.
- अब टमाटर और हरी मिर्च को भी धोकर काट लें.
- अब इन तीनों चीजों को ब्लेंडर में डालकर पीस लें.
- मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
- तेल के गरम होते ही तैयार पेस्ट डाल दें.
- अब नमक और कलर के लिए चाहें तो आप देगी मिर्च भी डाल सकते हैं.
- पेस्ट का पानी सूखने तक इसे भूनें.
- बीच-बीच में इसे चलाते रहें ताकि ये न चिपके.
- तैयार है टमाटर-प्याज की चटनी.

नोट:
- आप अपनी इच्छानुसार इसमें लहसुन भी डाल सकते हैं.