घर पर ऐसे बनाएं एगलेस म्‍योनीज

offline

म्‍योनीज का क्रीमी और चटपटा टेस्‍ट स्‍नैक्‍स के स्‍वाद को दोगुना कर देता है. अब आसानी से म्‍योनीज को भी घर पर बनाया जा सकता है. आइए जानें इसे बनाने के आसान से टिप्‍स...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : चाइनीज़
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    1 कप दूध
    2 टेबलस्‍पून मैदा
    1 टेबलस्‍पून तेल
    3 टेबलस्‍पून विनेगर
    1 टी-स्‍पून चीनी
    1 टी-स्‍पून नमक
    1/4 टी-स्‍पून काली मिर्च, क्रश्‍ड की हुई
    1/2 टी-स्‍पून राई का पाउडर

टिप्‍स

- एक पैन में दूध को गर्म करें और इसमें मैदा डालकर इसे चलाएं.
- जब दूध से बना व्‍हाइट सॉस गाढ़ा होने लगे तो इसमें बाकी की सारी सामग्री मिलाकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करें.
- पेस्‍ट जब गाढ़ा होने लगे तो इसे निकालकर एक जार में भर दें.
- तैयार म्‍योनीज को फ्रीज में रखें और जब मन करे खाने में इस्‍तेमाल करें.