ऐसे बनाएं घर पर मैक्सिकन स्प्रेड

offline

बच्‍चों को स्‍नैक्‍स के साथ चटनी या सॉस बहुत पसंद आते हैं. स्‍प्रैड भी स्‍नैक्‍स का स्‍वाद बढ़ाने में काम आता है. बाजार से खरीदने की जगह घर पर ही बनाएं मैक्सिकन स्प्रेड की रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1 कप क्रीम चीज
    2 छोटे चम्मच तिल का तेल-दो
    1 छोटा चम्मच स्वीट चिली सॉस
    1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
    1 छोटा चम्मच ओरिगेनो हर्ब
    1 छोटा चम्मच सूखे टमाटर
    2 छोटे चम्मच हरा धनिया
    नमक-स्वादानुसार

टिप्‍स

- सबसे पहले क्रीम चीज, तिल का तेल, स्वीट चिली सॉस व सूखे टमाटर ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह मिक्स
कर लें.
- अब इसमें बारीक कटा हरा धनिया, ओरिगेनो हर्ब, चिली फ्लेक्स व नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- तीखा मैक्सिकन स्प्रेड तैयार है. फ्रिज में रखकर ठंडा करें.
- अब इसे अपने किसी भी पसंदीदा स्‍नैक्‍स के साथ खाएं.