तुलसी की चटनी
offline
तुलसी के पत्तों से चटनी भी बनाई जा सकती है. यही नहीं, ये चटनी घर में बने पिज्जा और पास्ता में भी इस्तेमाल की जा सकती है.
आवश्यक सामग्री
-
2 कप ताजी टूटी तुलसी की पत्तियां
10 लहसुन की कलियां
3 अखरोट दो टुकड़ों में कटे हुए
2 टेबल स्पून पिस्ता छिले हुए
4 टेबल स्पून एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
2 टेबल स्पून चीज़ किसी हुई
विधि
- लहसुन को खरल में डालकर इतना कूटें कि वह नरम हो जाए.- फिर उसमें तुलसी की पत्तियां मिला दीजिए.
- अब इन्हें मिलाकर चटनी की तरह पीस लीजिए. इस चटनी में पिस्ता तथा ऑलिव ऑयल मिलाएं और दोबारा पीसें.
- अब इसे चीज़ में अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए, चटनी तैयार है.
- घर में पास्ता और पिज्जा अगर बना रहे हैं तो इस चटनी का इस्तेमाल कर सकते हैं.