वाइट सॉस

offline
मोमोज, पास्ता, मैक्रोनी आदि के साथ तो वाइट सॉस अच्छी लगती ही है, कुछ इंडियन स्नैक्स के साथ भी इसे अलग स्वाद के लिए इसका मजा लिया जा सकता है. पेश है इसकी आसान सी रेसिपी

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इटैलियन
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 बड़े चम्मच मक्खन (Butter)
    2 बड़े चम्मच मैदा
    एक बड़ा चम्मच चीज
    एक कप दूध
    1/4 चम्मच काली मिर्च
    आधा चम्मच अनियन पाउडर
    आधा चम्मच इटैलियन सीजनिंग
    स्वादानुसार नमक

विधि

- एक पैन में मध्यम आंच पर मक्खन गर्म करके पिघला लें.
- फिर मक्खन में मैदा और चीज मिलाकर तब तक चलाएं, जब तक मैदे की खुशबू आना बंद न हो जाए.
- इस मिश्रण में हल्का गर्म दूध थोड़ा-थोड़ा डालकर चलाते रहें.
- उसके बाद मिश्रण में अनियन पाउडर, इटैलियन सीजनिंग, काली मिर्च और नमक मिलाएं.
- 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर पका कर गैस बंद कर दें.
- वाइट सॉस तैयार है. इसे अपनी पसंद की स्नैक्स के साथ सर्व करें.