कमाल की चीज है यह आइस क्यूब ट्रे

offline
अगर आपको लगता है कि आइस ट्रे सिर्फ बर्फ जमाने के लिए ही है तो ऐसा नहीं है. हम बता रहे हैं आइस ट्रे के इस्तेमाल वे तरीके जिन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे...

विधि

1. नींबू और संतरे का रस, लैवेंडर और मॉकटेल बनाने के लिए मनपसंद जूस मिलाकर आइस ट्रे में जमा दें. बर्फ जमने के बाद ब्लैंडर से चलाएं और बाउल में निकाल कर मॉकटेल टेस्ट करें.
2. कॉफी क्यूब बनाने के लिए दूध में कॉफी के साथ इलासची मिलाकर ट्रे में फ्रीज होने के लिए रखें. जमने के बाद कोल्ड कॉफी का लुत्फ उठाएं.
3. ट्रे में जूस डालकर मार्शमैलो कैंडी मिला दें, कैंडी खुद ट्रे में चिपक जाएगी. जमने के बाद खाने का मजा लें.
4. हरा धनिया, पुदीना और अजवाइन धोकर बारीक काटकर सुखा लें और ट्रे में डालकर ऑलिव आयल मिलाकर जमा लें. खाना बनाते वक्त इन क्यूब्स का इस्तेमाल करें.
5. मक्खन में हरा धनिया बारीक काटकर ट्रे में जमाने के लिए रख दें. जब भी सूप बनाएं तो फ्रिज से सीधा निकालकर इस्तेमाल करें.