जानें काली मिर्च के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके

offline
काली मिर्च का इस्तेमाल पुलाव बनाने में खूब किया जाता है और यह खाने के स्वाद में चारचांद लगा देती है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है. जानिए क्या हैं किस तरह खाने से क्या मिलेगा फायदा...

विधि

- 2 ग्राम काली मिर्च का पाउडर, गुड़ के साथ मिलाकर खाने से जुकाम बहुत जल्द ठीक होता है.
- काली मिर्च में घी और शक्कर मिलाकर लेने से आंखों की दिक्कत में आराम मिलता है.
(ऐसे बनाएं और पिएं नींबू पानी, ये है सही तरीका)
- काली मिर्च पाउडर में दही मिलाकर गुड़ के साथ खाने से नाक से खून निकलना बंद होता है और सर दर्द भी दूर किया जा सकता है.
- इसमें मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखता है. (ऐसे इस्तेमाल करें कलौंजी, होगा जबरदस्त फायदा)
- नींबू और अदरक के 5-5 ग्राम रस में 1 ग्राम काली मिर्च का पाउडर मिलाकर लेने से पेट का दर्द जल्द ही ठीक होता है.
- सुबह सुबह गर्म पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
(लहसुन और शहद का सेवन बनाता है शक्तिशाली
)

- गैस की शिकायत होने पर एक कप पानी में आधे नींबू का रस, आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर और आधा चम्मच काला नमक मिलाकर रोज कुछ दिन तक खाने से गैस की शिकायत दूर होती है.
(जानें दालचीनी दूध बनाने का तरीका और इसके फायदे
)

- खांसी दूर करने के लिए भी आप आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाकर ले सकते हैं.

Photo-stylecraze.com