ऐसे करें फ्रोजन नींबू का इस्तेमाल, ये हैं इसके फायदे

offline
नींबू यकीनन खाने का स्वाद बढ़ा देता है. ताजा नींबू तो गुणकारी होता ही है पर अगर यह कई दिनों तक फ्रिज में ही रखा रह जाए तो इसे फेंके नहीं क्योंकि यह फ्रोजन नींबू भी बड़े काम का होता है.

विधि

- फ्रोजन नींबू का प्रयोग कर आप कई चीजें बना सकते हैं.
- फ्रोजन नींबू के इस्तेमाल से स्मूदी, चाय, केक बहुत अच्छे बनते हैं.
- मिठाइया बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये हैं फ्रोजन नींबू के फायदे:
- फ्रोजन नींबू अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. (नींबू को कर सकेंगे लंबे समय तक स्टोर)
- यह औषधी की तरह काम करता है.
- इसके सेवन से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है.
- हाई ब्लड प्रेशर भी संतुलन में रहता है.