आसानी से कैसे बनाएं ऑरेंज जूस ...

offline
अगर आपका अचानक से जूस पीने का मन कर जाए तो अब इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर जाने की जरूरत तो बिल्कुल भी नहीं है. आराम से घर पर ही बनाएं ऑरेंज जूस. अपनाएं ये टिप्स...

विधि

- जूस बनाने के लिए सबसे पहले तो मार्केट से फ्रेश और रसदार ऑरेंज ही चुनकर लाएं.
- ऑरेंज को हथेलियों के बीच रखकर दबाएं. हथेलियों के दबाब से काफी रस निकाला जा सकता है.
- माइक्रोवेव के इस्तेमाल से भी ऑरेंज का जूस निकाला जा सकता है. करना बस इतना है कि ऑरेंज को हाई हीट पर 10 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख दें. तय समय के बाद इसे निकालकर चाकू से काट लें और इसका जूस निकाल लें.
- ब्लेंडर में ऑरेंज के टुकड़े डालकर भी आप बड़ी ही आसानी से ऑरेंज जूस निकाल सकते हैं.