मिनटों में साफ करें काले पड़ गए गैस के बर्नर
offline
                      गैस के काले पड़ गए बर्नर को चमकाने के लिए घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं है. ये है ट्रिक जिससे मिनटों में चमक जाएंगे...
                     
                        
                          
                  
                   
                    
                     
                                   
                      विधि
- 2 कप पानी में एक नींबू का रस डालकर गरम कर लें. (ऐसे चमकाएं एल्यूमिनियम के बर्तन )- अगर आपके पास सिरका है तो 3 चम्मच सिरके को पानी में डाल दें.
- पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं. (खतरनाक है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना पकाना )
- गैस के बर्नर को पानी में डालकर 5 मिनट तक उबाल लें. (बर्तन का बाहरी तला भी हमेशा चमकेगा...)
- इसके बाद इन्हें लोहे के स्क्रबर या फिर लोहे के ब्रश ले रगड़कर साफ कर लें.
- आप चाहें तो रातभर बर्नर को इसी पानी में डालकर छोड़े दें. सुबह साफ करेंगी तो ज्यादा नहीं रगड़ना पड़ेगा.
(ऐसे करें पुराने बर्तनों को एकदम नया और चमकदार)